https://youtu.be/l4DIh08QC2I Youtube Link EPFO कर्मचारियों की आकस्मिक मौत पर मिलेगी दोगुनी रकम महामारी कोरोना वायरस से मरने वाले लोग इसमें शामिल नहीं EPFO Accidental Death Double Amount: एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, EPFO कर्मचारियों की अचानक हुई मौत के बाद उनके नॉमिनी को दोगुनी रकम दी जाएगी. सेंट्रल बोर्ड की ओर से कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजन को एक्स ग्रेशिया डेथ रिलीफ फंड दिया जाता है, जिसको लेकर ईपीएफओ ने यह राहत दी है. इससे EPFO के देशभर में करीब 30 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इस फैसले को लेकर संस्थान ने अपने दफ्तरों में सर्कुलर भी जारी कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्कुलर में EPFO ने साफ किया है कि नॉमिनी को मिलने वाली राशि उनके परिजन को नहीं दी जाएगी, जिनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. अब आकस्मिक निधन से मिलने वाली राशि बढ़कर 8 लाख रुपये हो गई है. इस फंड के तहत, पहले कर्मचारी के आश्रित को सिर्फ 4.20 लाख रुपये ही दिए जाते थे. इस लिहाज से देखें तो तकरीब...