Placement Camp Bilaspur

*---------प्लेसमेंट कैम्प ---------*

*पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर* एवं *जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र  बिलासपुर* के संयुक्त तत्वाधान में *दिनांक 10 दिसंबर, 2021* को समय 10:30 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय बिलासपुर में *प्लेसमेंट कैम्प* का आयोजन किया जा रहा है.  प्लेसमेंट कैप में 06 प्रतिष्ठानों के द्वारा प्राप्त नीचे दिए गए पदों के *321* रिक्तियों में चयन किया जायेगा - 

1. *Publice Relation Officer*, 150 post, Salary Rs 12,000/-, 
 
2. *Team Leader*, 04 post,  Salary Rs 20,000-25,000/-,  

3. *Group Leader*, 06 post, Salary Rs 12,000 – 18,000/-,  

4. *Business Developer*, 15 post, Salary Rs 9,600/-,

5. *Field Officer*, 25 post, Salary Rs. 8,600-17,000

6. *Sales Traini*, 13 post, Salary Rs.10,000-18,000

7. *Urban Carrier Agent* (UCA), 100 post, Salary Rs. 10,000

8. *General Assistant*, 02 post, Salary Rs. 8,000

9. *Personal Assistant*, 01 post, Salary Rs. 8,000

10. *Office Assistant*, 01 post,  Salary Rs. 6,000

11. *Store Keeper*,  01 post, Salary Rs. 6,000

12. *Presentor*, 01 post, Salary Rs. 8,000

13. *Telecaller*, 01 post, Salary Rs. 8000

14. *Driver*, 01 post, Salary Rs. 8,000

पद, शैक्षणिक अहर्ता, उम्र, नियुक्ति स्थान, प्रतिष्ठान से सम्बंधित अन्य  विस्तृत जानकारी *https://www.pssou.ac.in/index?page=about&about_id=PLACEMENT* पर उपलब्ध है. 

प्लेसमेंट के इच्छुक छात्र/छात्राये वेबसाइट में उपलब्ध पंजीयन फॉर्म को भरकर अग्रिम पंजीयन करना सुनिश्चित करे तथा उपर्युक्त तिथि व् समय में समन्धित दस्तावेजों सहित उपस्थित होवे। 

प्लेसमेंट के सम्बन्ध में अन्य जानकारी हेतु डॉ दीपक कुमार पाण्डेय, प्रभारी प्लेसमेंट सेल से संपर्क कर सकते है.

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण संघ (NHRWA) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी- National Human Rights Welfare Association- 9474017999, 7354282929

Credit Card Full Info By RJ Services

RJ Service Profile